गोधाम का भ्रमण कर जानी गोमाता की महता

By Edited By: Publish:Tue, 13 Aug 2013 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2013 09:39 PM (IST)
गोधाम का भ्रमण कर 
जानी गोमाता की महता

जागरण संवाद केंद्र, अंबाला शहर :

भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा ने मंगलवार को मुरलीधर डीएवी स्कूल की पांचवीं कक्षा के 150 बच्चों को पुरानी घास मंडी स्थित श्री कृष्ण गोधाम का भ्रमण करवाया।

परिषद के सास्कृतिक पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गोशाला में पहुंचकर बच्चे उत्साहित हुए। बच्चों ने गोधाम पहुंच कर सबसे पहले छोटी -छोटी गइया, छोटे छोटे ग्वाल भजन गाते हुए पूरी गोशाला की परिक्रमा की। उसके पश्चात गोधाम के प्रागण में बैठकर प्रकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रातीय संयोजक विवेक सबलोक ने गाय माता व उसके दूध से मिलने वाले लाभों के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने गाय को पुरातन व महान भारतीय संस्कृति की रीढ़ बताते हुए कहा कि इसी कारण हिंदू समाज में गाय का मां का दर्जा दिया जाता है। गोधाम के राजकुमार ने गौ मूत्र से गौ अर्क बनते हुए भी बच्चों को दिखाया। साथ ही बच्चों को गोधाम में लगे औषधीय, नवग्रह व धार्मिक पौधों के बारे जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को गिलोए व एलोवेरा के पौधे बांटे। इस प्रकल्प की प्रमुख भारती खन्ना व अमन रावल थे। डीएवी स्कूल के अध्यापक सुरेश कौल व पूर्ण लाल ने परिषद व गोधाम समिति द्वारा बच्चों को संस्कारित करने वाले ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर गोधाम समिति के सचिव तरुण अग्रवाल, नरेश वोहरा, विवेक गुप्ता, प्रदीप गोयल के अलावा परिषद की ओर से राकेश जिंदल, दीपक आनंद, संजय अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, रितु सबलोक, पायल छाबड़ा, मीना गर्ग, इन्दु खन्ना, शिवानी जिंदल, रचना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी