धनाना सीसे गर्ल गाइड की 10 वालें 22 को मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : तेलंगाना में हुए नेशनल स्काउट कैंप में धनाना सीनियर सेकें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 11:35 PM (IST)
धनाना सीसे गर्ल गाइड की 10 वालें 22 को मिला सम्मान
धनाना सीसे गर्ल गाइड की 10 वालें 22 को मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : तेलंगाना में हुए नेशनल स्काउट कैंप में धनाना सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10 गाइड ने ओवर ऑल प्रथम स्थान पाया। इन छात्राओं ने नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं इसी वर्ष गुड़गांव में हुए लोक नृत्य में विद्यालय की छह छात्राओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जहां स्कूल का नाम रोशन किया वहीं कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्यतरीय खेल उत्सव में छह छात्राओं ने तृतीय स्थान हासिल किया। इन सभी छात्राओं के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के साथ उनकी हौसला अफजाई करने पर विद्यालय की गणित की अध्यापिका व सुख¨मद्र कौर को भी सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अंबाला शहर व डीपीसी र¨वद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए छात्रों की हौसला अफजाई की।

इन छात्राओं को मिला सम्मान

योगिता, सलमा, गुरप्रीत कौर, बल¨जद्र कौर, मनप्रीत कौर, शीतल, मनीषा, रेनू, प्रियंका व रेनू इन्होंने नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में प्रथम स्थान पाया। टीम ने तीन इवेंट में प्रथम स्थान लेकर ऑलओवर पहली पॉजीशन पाई।

------------------

राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में इन छह ने पाया तीसरा स्थान

फरजाना, नजराना, पायल, वंदना, रजनी व मेहर ने तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।

-----------------

लोक नृत्य में इन्होंने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन

नैना, नीशू, नेहा, अनु देवी, सोनू व रजनी में अच्छा शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया।

chat bot
आपका साथी