चालान के डर से इस शख्स ने हेलमेट पर चिपकाए सभी दस्तावेज

R Shah. वडोदरा के एक शख्स रामपाल शाह ने जुर्माने से बचने के लिए नया तरीका ईजाद किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 01:57 PM (IST)
चालान के डर से इस शख्स ने हेलमेट पर चिपकाए सभी दस्तावेज
चालान के डर से इस शख्स ने हेलमेट पर चिपकाए सभी दस्तावेज

वडोदरा, एएनआइ। एक सितंबर से यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माने का डर लोगों पर इस कदर छाया हुआ है कि वे अपने वाहनों के पेपर अपने पास रखना नहीं भूल रहे हैं। वडोदरा के एक शख्स रामपाल शाह ने जुर्माने से बचने के लिए नया तरीका ईजाद किया है।

बीमा कंपनी में एजेंट रामपाल ने अपने हेलमेट पर गाड़ी से संबंधित सभी कागजों को चिपका लिया है ताकि उन्हें नए नियमों के तहत किसी भी प्रकार का जुर्माना न देना पड़े।रामपाल को अपने काम के सिलसिले में दिनभर बाइक से इधर-उधर चलना पड़ता है। ऐसे में चालान कट जाने का डर उनके मन में बैठा रहता है। इसी डर को मन से निकालने के लिए उन्होंने यह तरीका खोज निकाला।

उन्होंने गाड़ी की आरसी, बीमे के पेपर, पीयूसी और ड्राइविंग लाइसेंस को अपने हेलमेट पर ही चिपका रखा है। रामपाल ने कहा कि हेलमेट पहली चीज है जिसे मैं बाइक चलाने से पहले अपने पास रखता हूं। इसलिए मैंने हेलमेट पर ही सभी दस्तावेज चिपकाए हैं ताकि मुझे नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार कोई जुर्माना न देना पड़े।

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी