दलितों ने हक की मांग के लिए गांधीनगर में हल्ला बोल का किया एलान

सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर ने प्रशासन के अनसुनी करने पर छह माह पूर्व आत्मदाह कर लिया था।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 02:15 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 02:15 PM (IST)
दलितों ने हक की मांग के लिए गांधीनगर में हल्ला बोल का किया एलान
दलितों ने हक की मांग के लिए गांधीनगर में हल्ला बोल का किया एलान
अहमदाबाद, जेएनएन। दलितों को जमीन का हक दिलाने के लिए आत्मदाह करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर की छमाही पर दलितों ने अपने हकों की मांग को लेकर 16 अगस्त को गांधीनगर में हल्ला बोल का एलान किया है। निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी भी इसमें शामिल होंगे।

गुजरात सरकार ने दलितों को जमीन के अधिकार दिलाने की घोषणा की थी, लेकिन उसके राजस्व दस्तावेज व कब्जा नहीं मिलने के कारण दलित समाज के कई संगठन इस मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता भानुभाई वणकर ने प्रशासन के अनसुनी करने पर छह माह पूर्व आत्मदाह कर लिया था, उसकी छमाही पर दलित एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को गांधीनगर में हल्ला बोल करेंगे। 

chat bot
आपका साथी