यहां खुले में थूकने व पेशाब करने पर जुर्माना

Penalty for spitting in open. यहां खूले में थूकते व पेशाब करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 03:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 03:54 PM (IST)
यहां खुले में थूकने व पेशाब करने पर जुर्माना
यहां खुले में थूकने व पेशाब करने पर जुर्माना

अहमदाबाद, जेएनएन। अगर आप अहमदाबाद में हैं और खूले में थूकते व पेशाब करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। अहमदाबाद महानगर पालिका बीते एक सप्‍ताह में ऐसे 435 लोगों से 45500 रुपये का जुर्माना वसूल चुकी है।

अहमदाबाद में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर रातों रात अहमदाबादियों के चहेते बने आइएएस व मनपा आयुक्‍त विजय नेहरा अब स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत अहमदाबाद में खुले में पेशाब करने, थूकने व प्रतिबंधित प्‍लास्‍टिक बैग रखने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। बीते एक सप्‍ताह में सड़क व सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने वाले 105 लोगों को नोटिस देकर 10 हजार 600 रुपये तथा खुले में पेशाब करने वाले 330 लोगों को नोटिस देकर उनसे अब तक 34900 रुपये वसूले गए हैं।

मनपा की ओर से प्रतिबंधित पॉलिथीन बैंग रखने व बेचने वाले 2475 को नोटिस देकर उनसे 14 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना व 260 किलो प्लास्‍टिक बैग जप्‍त किए हैं। जनवरी से अब तक मनपा की ओर से 26 हजार 300 लोगों को स्‍वच्‍छ अहमदाबाद के तहत नोटिस दिए गए हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी