गुजरात में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार

BSF. गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने भारत में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 01:22 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 01:22 PM (IST)
गुजरात में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार
गुजरात में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, प्रेट्र। गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। यह दूसरा पाकिस्तानी नागरिक है, जिसे बीएसएफ ने महीने भर के भीतर घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिक का नाम मुहम्मद अली (35) है। वह सिंधी में बात कर रहा था। उसे बनासकांठा जिले में स्थित कुमार बॉर्डर पोस्ट के पिलर संख्या 1015 के पास से सोमवार की शाम गिरफ्तार किया गया।

आरोपित को कच्छ जिले के बालासर थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है। हालांकि, उसके पास से किसी आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी नहीं हुई है। इसी महीने छह मार्च को भी एक पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करते हुए बीएसएफ ने गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी