प्रसव के अगले ही दिन एग्जाम देने पहुंच गईं कॉलेज

यहां देवधा गांव की स्वीटी पटेल ने गुरुवार को आम परीक्षार्थियों की भांति पेपर दिया। कॉलेज से घर लौटीं। देरशाम प्रसव पीड़ा शुरू होने पर अस्पताल ले जाया गया। रात 10 बजे स्वीटी ने पुत्र को जन्म दिया। शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा का अंतिम पेपर था।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 04 May 2015 02:24 AM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 02:28 AM (IST)
प्रसव के अगले ही दिन एग्जाम देने पहुंच गईं कॉलेज

सूरत, बिलिमोरा। यहां देवधा गांव की स्वीटी पटेल ने गुरुवार को आम परीक्षार्थियों की भांति पेपर दिया। कॉलेज से घर लौटीं। देरशाम प्रसव पीड़ा शुरू होने पर अस्पताल ले जाया गया। रात 10 बजे स्वीटी ने पुत्र को जन्म दिया।

शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा का अंतिम पेपर था। स्वीटी नवजात को पति-परिवारजनों को सौंप कर परीक्षा देने पहुंच गई। स्वीटी बिलिमोरा के वीएस पटेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। बीए की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक के सत्र में ली जा रही थी। शुक्रवार को अंतिम पेपर था।

chat bot
आपका साथी