सूरत के बिजनेसमैन पटना में शराब पीते हुए गिरफ्तार

बिहार में पटना के होटल पनास में पुलिस ने रात छापेमारी कर विदेशी शराब पीते गुजरात के 6 और यूपी के 1 व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 04:29 AM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 04:36 AM (IST)
सूरत के बिजनेसमैन पटना में शराब पीते हुए गिरफ्तार

सूरत/पटना। बिहार में पटना के होटल पनास में पुलिस ने रात छापेमारी कर विदेशी शराब पीते गुजरात के 6 और यूपी के 1 व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब पीते लोगों को पकड़ने के साथ 3 बोतल ब्लैक डॉग, 5 बोतल टीचर्स के अलावा आधा दर्जन से अधिक शराब की खाली बोतलें जब्त की हैं।

- गिरफ्तार होने वालों में छह गुजरात के सूरत के हैं।
- इनमें अशोक अग्रवाल, सुनील कुमार, शैलेश सरार्फ, सचिन एस अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, संजय टेकरीवाल के नाम शामिल हैं।
- राजीव अग्रवाल कानपुर के हैं। पुलिस इन सब को नशे की हालत में गांधी मैदान थाना ले गई।

शराबबंदी के बाद पहली बार छापेमारी


- बिहार में शराबबंदी के बाद होटल में पटना पुलिस की यह पहली और बड़ी छापेमारी है।
- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोग साड़ी के बड़े व्यापारी हैं। ये पटना के ही हैं और सूरत में बस गए हैं।
- एसएसपी ने बताया कि छानबीन हो रही है कि शराब कहां से लाई गई। होटल मैनेजर और होटल पर कार्रवाई होगी।

शादी में आए थे कारोबारी


- पकड़े गए लोग न्यू पटना क्लब में एक शादी समरोह में शामिल होने पटना आए थे।
- होटल में फ्रेश होने के बाद ये लोग कमरा नंबर 308 में जमा हुए और फिर जाम से जाम टकराने लगे।
- होटल पनास के फ्रंट ऑफिस मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि शाम सात बजे ही ये लोग होटल में आए हैं।
- उनका कहना है कि शराबबंदी के बाद यहां शराब नहीं परोसी जाती है।
- इन लोगों को होटल से शराब नहीं दी गई है। ये लोग कहीं बाहर से शराब लेकर आए थे।
- कमरे में कौन क्या कर रहा है, यह पता लगाना मुश्किल है।

chat bot
आपका साथी