35 लाख रुपए लेकर नौकर फरार

वेसू वीआईपी रोड के पास रहने वाले एक मिल मालिक के घर से बुधवार को 35 लाख रुपए चोरी हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे पता चला कि इस वारदात को घर के नौकर ने ही अंजाम दिया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 20 May 2016 05:54 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2016 05:57 AM (IST)
35 लाख रुपए लेकर नौकर फरार

सूरत। शहर के वेसू वीआईपी रोड के पास रहने वाले एक मिल मालिक के घर से बुधवार को 35 लाख रुपए चोरी हो गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इससे पता चला कि इस वारदात को घर के नौकर ने ही अंजाम दिया। मिल मालिक ने करीब डेढ़ महीने पहले ही यह नौकर रखा था।

- रसिकविला अपार्टमेंट में रहने वाले सनोज मेघराज की ‘नाहर कुंज डाइंड एंड प्रिंटिंग’ नाम की मिल है।
- एक कंपनी का पेमेंट करने के लिए सनोज मंगलवार को ही 35 लाख रुपए बैंक से लेकर आए थे।
- नौकर को यह बात पता थी। इसीलिए बुधवार को जब सनोज घर पर नहीं थे, तभी नौकर बैग लेकर फरार हो गया।
- इस समय घर पर सिर्फ सनोज की बूढ़ी मां ही थीं। इसलिए नौकर को नोटों से भरा बैग उड़ाने में कोई परेशानी नहीं हुई।

बैग का वजन संभल नहीं रहा था नौकर से
- बैग चोरी हो जाने के बाद सनोज ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
- पुलिस ने जब अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उसमें सनोज का नौकर बैग ले जाते हुए नजर आया।
- सीसीटीवी में दिखाई दिया कि अपार्टमेंट से बाहर जाते समय नौकर से बैग का वजन भी नहीं संभल रहा था।
- हालांकि, नौकर बैग लेकर भागने में कामयाब हो गया।
- सनोज के पास नौकर की कोई डिटेल नहीं है। इसलिए पुलिस के सामने नौकर को पकड़ना एक चुनौती बन गया है।
- हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में नौकर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसी की सहायता से पुलिस नौकर को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी