बारिश के चलते गरबा खेलने वाले निराश

नवरात्रि के दौरान गुजरात में लगातार पांचवें दिन की बारिश के चलते गरबा खेलने वाले खेलैयाओं में भारी निराशा है वहीं क्ल ब, पार्टी प्लॉाट में गरबा का आयोजन करने वालों को करोडों का चूना लग गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2016 06:29 AM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2016 06:34 AM (IST)
बारिश के चलते गरबा खेलने वाले निराश

सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद। नवरात्रि के दौरान गुजरात में लगातार पांचवें दिन की बारिश के चलते गरबा खेलने वाले खेलैयाओं में भारी निराशा है वहीं क्ल ब, पार्टी प्लॉाट में गरबा का आयोजन करने वालों को करोडों का चूना लग गया है।
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट सहित अन्यन शहरों में पिछले एक माह से गरबा के आयोजन की तैयारियां चल रही थी। गरबा खेलैयाओं ने भी पांरपरिक पौशाक, आभूषण, हेयर कलर, हेल्थभ क्लपबों पर हजारों रुपये खर्च कर गरबा की तैयारियां की थी लेकिन लगातार पांचवें दिन भी गुजरात में बरसात के चलते नवरात्रि का उत्साह चौपट हो गया वहीं गरबा आयोजकों को भी करोडों का चूना लगा है।
गुजरात सरकार की ओर से अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में गरबा का आयोजन किया था लेकिन शनिवार को मुख्यममंत्री विजय रुपाणी के उदघाटन के अगले दिन से ही बारिश होने के चलते फिलहाल गरबा स्थेगित कर दिया है। उधर वडोदरा में गरबा का आयोजन करने वाले ने बताया कि बुधवार को मौसम साफ होने के बाद मैदान में लाखों रुपये खर्च कर तैयार किया लेकिन शाम को फिर से बरसात आने से सारा आयोजन चौपट हो गया। मैदान, क्लआब व पार्टी प्लॉकट में गरबा का आयोजन करने वालों को इस बार बारिश के चलते करोडों का नुकसान उठाना पडा है।

chat bot
आपका साथी