अजीबोगरीब बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची मां

सूरत के सिविल हास्पिटल में शुक्रवार को एक मां अपने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को लेकर पहुंची। इस दौरान बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे का जन्म करीब चार महीने पहले ही हुआ है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 09 May 2016 05:41 AM (IST) Updated:Mon, 09 May 2016 05:46 AM (IST)
अजीबोगरीब बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची मां

सूरत सूरत के सिविल हास्पिटल में शुक्रवार को एक मां अपने एलियन जैसे दिखने वाले बच्चे को लेकर पहुंची। इस दौरान बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे का जन्म करीब चार महीने पहले ही हुआ है।

- अंधविश्वास के कारण बच्चे को चार माह तक घर से बाहर ही नहीं निकाला गया।
- डॉक्टरों का कहना है कि गर्भावस्था के समय ही मां की जांच हो जाती, तो यह नौबत नहीं आती।
- धरमपुरा तहसील के पिंडवड गांव में एक आदिवासी परिवार में जन्में इस बच्चे की डिलीवरी घर पर ही हुई थी।

कंजेनिटल हाइड्रोकेफेल्स नामक बीमारी से ग्रस्त है बच्चा
बच्चे के बारे में जब आरबीएसटी की डॉक्टर सेजल मेहता को मिली, तो उन्होंने गांव जाकर बच्चे की जांच की और पाया कि वह कंजेनिटल हाइड्रोकेफेल्स नामक बीमारी से ग्रस्त है। उसे वलसाड के सरकारी अस्पताल में लाने के लिए कहा गया। यहां जांच के बाद बच्चे को सूरत के मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया।

मस्तिष्क में बहने वाला तरल पदार्थ ब्लॉक हो गया था
21 सेंचुरी हॉस्पिटल की डॉ. पूर्णिमा नाडकर्णी के अनुसार मां के गर्भ में जब बच्चा होता है, तब उसके मस्तिष्क में बहने वाला तरल पदार्थ ब्लॉक होने के चलते कंजेनिटल हाईड्रोकेफेलस बीमारी हो जाती है। यदि इसकी जानकारी शुरू में ही मिल जाए तो उसका उपचार किया जा सकता था। वहीं, लंबे समय बाद ऑपरेशन से इसका इलाज खतरनाक साबित हो सकता है।

chat bot
आपका साथी