श्रोता ऐसे हुए मंत्रमुग्ध कि कर दी गायक पर नोटों की बारिश

कीर्तिदान गढ़वी की गायकी ने लोगों को ऐसा मंत्रमुग्ध कर दिया कि वहां मौजूद श्रोताओं ने पैसों की बारिश कर दी।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 02:44 AM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 03:10 AM (IST)
श्रोता ऐसे हुए मंत्रमुग्ध कि कर दी गायक पर नोटों की बारिश
श्रोता ऐसे हुए मंत्रमुग्ध कि कर दी गायक पर नोटों की बारिश

वलसाड। गुजरात के वलसाड स्थित वापी में लोकगायक कीर्तिदान गढ़वी की गायकी ने लोगों को ऐसा मंत्रमुग्ध कर दिया कि वहां मौजूद श्रोताओं ने पैसों की बारिश कर दी।

रोचक बात यह कि गायकी के जादू से कमाए गए इन पैसों का जब हिसाब लगाया गया तो आंकड़े चौंकाने वाले थे यानी गायक ने लाखों रुपए कमाए।

बता दें कि कीर्तिदान गढ़वी गुजरात के जाने-माने लोकगायक हैं। इससे पहले भी कीर्तिदान पर नोटों की बारिश हो चुकी है। हालांकि, इस बार नोटबंदी के बावजूद कीर्तिदान पर हुई इस कदर नोटों की बारिश से लोग खुद ताज्जुब में पड़ गए हैं।

इससे पहले गुजरात के पालनपुर में गायक पर 2000 रुपए के नए नोट बरसाए गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इस वीडियो में गढ़वी कहते सुनाई दिए, 'नए नोट के लिए लोग लंबी लाइनों में लगे हुए हैं लेकिन देखिए यहां बारिश हो रही है।'

chat bot
आपका साथी