Suicide in Surat: अधेड़ ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

Man commits suicide in Surat. गुजरात के सूरत में अधेड़ ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 01:32 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 01:32 PM (IST)
Suicide in Surat: अधेड़ ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
Suicide in Surat: अधेड़ ने होटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

अहमदाबाद, जेएनएन। सूरत में हुए अग्निकांड के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की एक और नाकामी सामने आई है। यहां वापी टाउन में स्थित होटल की पांचवीं मंजिल से एक अधेड़ ने 15 मिनट तक हाथ जोड़ कर खड़ा रहने के बाद मौत की छलांग लगी दी। यहां से पुलिस थाना और फायर ब्रिगेड कुछ ही दूरी पर है। फिर भी किसी ने उसे बचाने का प्रायस नहीं किया, मौके पर उपस्थित लोग मोबाइल से वीडियो उतारते रहे।

सूरत अग्निकांड के बाद लोगों की लापरहवाही की यह दूसरी घटना है। महिधपुरा निवासी पियूष धीरज लाल पटच्चीगर मंगलवार क सुबह महाराजा होटल में कमरा बुक करवाया। यहां से पुलिस स्टेशन और दमकल की ऑफिस करीब 100 और 200 मीटर की ही दूरी पर है। पियूष पच्चीगर होटल की पांचवीं मंजिल की गैलरी में लगे बोर्ड पर चढ़ गया। वह हाथ जोड़े हुए मुद्रा में 15 मिनट तक खड़ा रहा। उसे इस अवस्था में देखकर लोग एकत्र हो गए। सब लोग वीडियो और फोटो लेने में ही मस्त हो गए। किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया, न ही पुलिस या फायरब्रिगेड, जो यहां से कुछ ही दूरी पर थे। अंततः अधेड़ ने छलांग लगाकर आत्हत्या कर ली।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों का संपर्क किया। पुलिस के मुताबिक, सात-आठ वर्ष से उसने परिजनों से संबंध तोड़ दिया। फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है।  

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी