मेडिकल साइंस के लिए चुनौती, बच्ची के कान से निकल रहे हैं कीड़े-मकोड़े

डीसा में रहने वाली 12 वर्ष की एक लड़की इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इसका कारण उसके कान से कीड़े-मकोड़ों का निकलना है। वह इस परेशानी से पिछले 6 महीने से ग्रस्त है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2016 04:24 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2016 04:29 AM (IST)
मेडिकल साइंस के लिए चुनौती, बच्ची के कान से निकल रहे हैं कीड़े-मकोड़े

सूरत, डीसा। डीसा में रहने वाली 12 वर्ष की एक लड़की इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इसका कारण उसके कान से कीड़े-मकोड़ों का निकलना है। वह इस परेशानी से पिछले 6 महीने से ग्रस्त है। डॉक्टर्स भी इस गुत्थी को सुलझा नहीं पा रहे हैं, क्योंकि सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं। कान की कई बार सफाई भी की जा चुकी है।

हरेक तीन-चार दिन में पैदा हो जाती है समस्या:
- डीसा शहर के गायत्री नगर में रहने वाले पेशे से टेलर संजयभाई की बेटी श्रेया 6वीं क्लास की छात्रा है।
- लगभग 5-6 महीने पहले श्रेया के कान में तेज दर्द हुआ। डीसा के डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर दवा दे दी।
- कान का दर्द दूसरे दिन भी खत्म नहीं हुआ, तो डॉक्टर्स ने कान की सफाई की।
- कान की सफाई में जिंदा छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े निकले।
- सफाई के बाद श्रेया का दर्द खत्म हो गया, लेकिन चार-पांच दिनों बाद फिर दर्द होने लगा।
- डॉक्टर्स ने फिर कान की सफाई की तो इस बार भी कान से जिंदा कीड़े-मकोड़े निकले।

रिपोर्ट आई नॉर्मल:
- इस घटना से डॉक्टर्स भी चौंक उठे। शहर के नामी डॉक्टर्स ने जांच की। सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल आईं।
- इसके बाद फिर से कान की जांच की गई, लेकिन पता नहीं चल सका कि कान में कीड़े-मकोड़े कैसे पनप रहे हैं।
- समस्या से तंग आकार डॉक्टर्स ने दवाओं के साथ कुछ दिन कान बंद रखने की सलाह दी।
- कुछ दिनों के लिए समस्या खत्म हो गई, लेकिन फिर से कान में दर्द होने लगा।

chat bot
आपका साथी