पिकनिक के लिए जा रही बस पलटी, एक बच्चे ने दोनों पैर खोए

जूनागढ़ जिले के केशोद के पास पिकनिक जा रही एक स्कूल बस के पलट जाने से उसमें सवार 3 बच्चों सहित 5 की मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें 15 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2016 04:49 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2016 04:54 AM (IST)
पिकनिक के लिए जा रही बस पलटी, एक बच्चे ने दोनों पैर खोए

सूरत। जूनागढ़ जिले के केशोद के पास पिकनिक जा रही एक स्कूल बस के पलट जाने से उसमें सवार 3 बच्चों सहित 5 की मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें 15 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। बस सूरत जिले के वरियाव से सोमनाथ जा रही थी। इसी दौरान टायर फटने के कारण बस पलट गई।

राजकोट शिफ्ट किए गए एक बच्चे ने दोनों पैर खोए:
जूनागढ़ हॉस्पिटल से राजकोट शिफ्ट किए गए दो छात्रों में से एक 13 वर्षीय महक पठान को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े हैं। जबकि सोना अमराभाई रबारी नाम की एक छात्रा का एक पैर कट गया है।

बच्चों को देख रो पड़ीं शिक्षिका:
राजकोट सिविल अस्पताल में घायल छात्राओं के साथ पहुंची शिक्षिका मनीषा पटेल मीडिया से बात करते हुए रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि केशोद के पास बस का टॉयर फटा और पलक झपकते ही बस पलट गई। बस बच्चों की चीख-पुकार से गूंज उठी। जब मैंने देखा तो चारों ओर बच्चे पड़े हुए थे। वह दृश्य इतना भयानक था कि मैं बता नहीं सकती।

78 बच्चों से भरी थी बस:
- वरियाव की ताडवाडी नगर ‘रमेश पारिख प्राथमिक शाला’ के थे बच्चे।
- 78 बच्चों के साथ 95 व्यक्ति थे बस में सवार।
- डिवाइडर पर बस चढ़ जाने के कारण हुआ हादसा।
- नगर प्राथमिक शाला के प्रिंसिपल केशोद के लिए रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी