बैंक घोटाले में भटनागर व उनके पुत्र न्यायिक हिरासत में

बैंक घोटाला में पकड़े गए डायमंड पावर इन्फ्रास्टचकर लिमिटेड के निदेशकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 30 Apr 2018 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 04:21 PM (IST)
बैंक घोटाले में भटनागर व उनके पुत्र न्यायिक हिरासत में
बैंक घोटाले में भटनागर व उनके पुत्र न्यायिक हिरासत में

अहमदाबाद, जेएनएन। बैंकों से ढाई हजार करोड़ से अधिक के लोन लेकर घोटाला करने के आरोप में पकड़े गए डायमंड पावर इन्फ्रास्टचकर लिमिटेड के निदेशकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उन्हें हिरासत में भेजा है। इस मामले में आगामी सुनवाई तीन मई को होगी।

डायमंड पावर इन्फ्रास्टचकर लिमिटेड के निदेशक डायमंड पावर के चेयरमैन व प्रमोटर एसएन भटनागर व उनके पुत्र व कंपनी के निदेशक सुमित भटनागर, अमित भटनागर को गत दिनों 19 विविध बैंकों को 2654 करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गए थे। इन्हें सीबीआइ व एटीएस ने एक संयुक्त आपरेशन कर राजस्थान के उदयपुर से पकड कर लाई थी। सीबीआइ की कार्रवाई के बाद से तीनों आरोपी उदयपुर के होटल पारस महल में छिपे थे।

पुलिस ने उनकी फोन कॉल के आधार पर निशानदेही की। इसके बाद आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने भी छापा मारकर इस मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज जुटाए थे। सोमवार को उनकी रिमांड अवधि पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया, इस मामले में अब 3 मई को सुनवाई होगी।

chat bot
आपका साथी