गुजरात के 5000 किसानों ने मांगी 'इच्छा मृत्यु'

राज्य विद्युत कंपनी द्वारा भूमि अधिग्रहीत किए जाने से नाराज 5000 से अधिक लोगों ने 'इच्छा मृत्यु' की अनुमति मांगी है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 04:28 PM (IST)
गुजरात के 5000 किसानों ने मांगी 'इच्छा मृत्यु'
गुजरात के 5000 किसानों ने मांगी 'इच्छा मृत्यु'
अहमदाबाद, प्रेट्र। गुजरात के भावनगर जिले में राज्य विद्युत कंपनी द्वारा भूमि अधिग्रहीत किए जाने से नाराज 5000 से अधिक लोगों ने 'इच्छा मृत्यु' की अनुमति मांगी है। किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे किसान संगठन के एक नेता ने मंगलवार को यह दावा किया।

गुजरात खेदुत समाज के सदस्य नरेंद्र सिंह गोहिल ने कहा, '12 प्रभावित गांवों के किसान और उनके परिवार के सदस्यों सहित कुल 5259 लोगों ने 'इच्छा मृत्यु' देने को कहा है।' किसानों और उनके रिश्तेदारों की ओर से हस्ताक्षरित पत्रों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री को भेजा गया है।

भावनगर के जिलाधिकारी हर्षद पटेल ने कहा कि किसानों ने ये पत्र कलेक्ट्रेट की रजिस्ट्री शाखा में भेजे हैं जिसमें 'इच्छा मृत्यु' की मांग की गई है। 

chat bot
आपका साथी