घोड़े से गिरकर भी बन गया सबसे छोटी उम्र का हॉर्स जॉकी

सूरत। घोड़े पर सवार होकर आग के गोले के बीच से छलांग लगाना. यह दृश्य देखने वाले भी दांतों तले अंगलुयिा

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 03:55 AM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 03:44 AM (IST)
घोड़े से गिरकर भी बन गया सबसे छोटी उम्र का हॉर्स जॉकी

सूरत। घोड़े पर सवार होकर आग के गोले के बीच से छलांग लगाना. यह दृश्य देखने वाले भी दांतों तले अंगलुयिां दबा लेते हैं। लेकिन, सूरत के 13 वर्षीय राज पटेल के लिए यह सबसे शानदार खेल है। अहमदाबाद जिले के जैतलपुर गांव के रहने वाले राज पटेल गुजरात के सबसे छोटी उम्र के हॉर्स एथलीट जॉकी हैं।

इतना ही नहीं, साढ़े तीन वर्ष की उम्र में वे घोड़े से गिर गए थे। सिर में चोट लगने के कारण 18 महीनों तक कोमा में रहे। कोमा से बाहर आते ही फिर राज ने घोड़े की सवारी करने की ठानी। राज की जिद देखते हुए उसके परिजन ने उसे घुड़सवारी की ट्रेनिंग के लिए नाशिक भेज दिया। ट्रेनिंग के बाद से राज ने फिर पीछे पलटकर नहीं देखा। वे पिछले 8 सालों से सूरत में आयोजित होने वाले अश्व शो में हिस्सा ले रहे हैं और अब तक कई इनाम भी जीत चुके हैं।

इतना ही नहीं, मात्र तेरह वर्ष की उम्र में ही राज रेवाल चाल, एंडयोरेंस रेस, बैरल रेस, जंपिंग जैसी प्रतियोगिताओं में फ‌र्स्ट रैंक भी हासिल कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी