मोदी सूट के खरीदार का फर्जी चेक बनाया हरियाणा के ठग ने

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामवाले सूट को नीलामी में खरीदने वाले हीरा कारोबारी लालजी भाई के

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 06:04 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 02:26 AM (IST)
मोदी सूट के खरीदार का फर्जी चेक बनाया हरियाणा के ठग ने

सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामवाले सूट को नीलामी में खरीदने वाले हीरा कारोबारी लालजी भाई के फर्जी दस्तखत कर चेक बनाने का मामला सामने आया है। ठग ने न सिर्फ तीन करोड़ रुपए का फर्जी चेक बनाया बल्कि इसे हरियाणा की एक बैंक में जमा भी करवा दिया। क्लियरेंस के लिए इसे सूरत भेजा गया, तो हकीकत सामने आई।

लालजी की फर्म धर्मनंदन डायमंड के फाइनेंस विभाग के मुखिया मधु पटेल ने सूरत के कतारगाम पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। लालजी भाई पटेल ने सूट की बोली के लिए 20 फरवरी को चेक से भुगतान किया था। इसका फोटो सोशियल मीडिया पर वायरल हो गया था। अमूमन, लालजीभाई खुद के दस्तखत से चेक जारी नहीं करते। अधिकांश लेनदेन उनकी फर्म के दूसरे अफसरों के दस्तखत से होते हैं। लेकिन सूट की नीलामी की राशि वाले 4.31 करोड़ रुपए के चेक पर उन्होंने खुद दस्तखत किए थे। इसे उन्होंने अब तक जारी भी नहीं किया था। इसीलिए मामला पकड़ में आ गया।

chat bot
आपका साथी