सूरत में स्वाइन फ्लू से 1 वृद्ध की मौत, 26 नए मामले आए सामने

सूरत। शहर के भटार अनलथान टेनामेंट में रहने वाले एक वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। जबकि 26 नए मरी

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 03:39 AM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 03:22 AM (IST)
सूरत में स्वाइन फ्लू से 1 वृद्ध की मौत, 26 नए मामले आए सामने

सूरत। शहर के भटार अनलथान टेनामेंट में रहने वाले एक वृद्ध की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। जबकि 26 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सूरत मनपा क्षेत्र के 23, सूरत ग्रामीण क्षेत्र का एक और दक्षिण गुजरात के अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अठवा जोन में भटार अलथान टेनामेंट निवासी 64 वष्‌र्ज्ञीय वृद्ध को स्वाइन फ्लू के उपचार के लिीए महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। शहर में जो 26 नए मरीज सामने आए हैं, उनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, सूरत ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 50 मरीज मिले हैं, जिनमें आठ की मौत हो चुकी है।

वहीं, गुजरात के स्वास्थ्य राज्यमंत्री शंकरभाई चौधरी भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं। इसके पहले विधानसभा अध्यक्ष गणपत वसावा इसका शिकार हो चुके हैं। सोमवार तक राज्य में इस सीजन में 288 लोगों की जान इस बीमारी के कारण जा चुकी है। गर्मी की आहट के बावजूद स्वाइन-फ्लू का जोर बरकरार है। हालात को देखते हुए सूरत नाइट मैराथन को स्थगित कर दिया गया है। सूरत में 28 फरवरी को यह स्पर्धा प्रस्तावित थी।

chat bot
आपका साथी