गरबे का अंतिम दौर

सूरत। गुजरातियों का सबसे प्यारा त्योहार नवरात्रि और गरबा अब अंतिम दौर में है। सात रातें हो चुकी हैं

By Edited By: Publish:Fri, 03 Oct 2014 06:01 AM (IST) Updated:Fri, 03 Oct 2014 02:20 AM (IST)
गरबे का अंतिम दौर

सूरत। गुजरातियों का सबसे प्यारा त्योहार नवरात्रि और गरबा अब अंतिम दौर में है। सात रातें हो चुकी हैं और गरबा कि विदाई में सिर्फ एक दिन ही शेष रह गया है। इसलिए रास गरबा की महफिलो की धूम और बढ़ गई है। यूं तो अब गरबा देश भर में होने लगा है, लेकिन इस मामले में गुजरात की बात अलग है, क्योंकि गरबा यहां का पारंपरिक नृत्य है।

राज्य भर के पार्टी प्लॉट्स खिलाड़ियों से लबालब हैं। गरबे के रंग में रंगे अब यंगस्टर्स ही नहीं, हर उम्र के लोग अलग-अलग वेश-भूषा में डांस करते ग्रुप पूरे मैदान में रंगीन छटा बिखेरते नजर आ रहे हैं। नवरात्रि के सातवें दिन ढोल और गीत-संगीत पर लोगों का उत्साह कैस है, इसका अंदाजा आप तस्वीरें देखकर ही लगा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी