सूरत में झमाझम बारिश, उमस व गर्मी से मिली लोगों को राहत

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:57 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:51 AM (IST)
सूरत में झमाझम बारिश, उमस व गर्मी से मिली लोगों को राहत

सूरत। पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से हलकाल सूरतवासियों के लिए रविवार की रात काफी सुकून वाली रही। दिन भर की गर्मी के बाद रविवार को देर रात शहर में बिजली के तेज गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों ने जहां राहत की सांस ली तो वहीं, कई इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं, गणेश महोत्सव में सराबोर शहर के कई गणेश पंडालों में भी बारिश ने रंग में भंग कर दिया। रविवार सुबह से शाम तक शहर में कभी धूप-कभी छांव वाला माहौल रहा।

बारिशस का दौर शाम से ही हल्की फुहारों के साथ शुरू हो गया था। हल्की बूंदाबांदी के बाद देर रात बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। घंटेभर से अधिक समय तक लगातार झमाझम बरसात से मौसम में ठंडक आ गई।

chat bot
आपका साथी