विशेष सूट पहनकर उड़ सकेंगे

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 01:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 01:40 AM (IST)
विशेष सूट पहनकर उड़ सकेंगे

सूरत। 2016 तक संभव हो सकता है कि हम भी हनुमानजी की तरह उड़ सकें। सूरत के जुबिन मिस्त्री इसी तरह का सूट तैयार कर रहे हैं। नाम दिया है 'हनुमान सूट'। आईआईटी कानपुर के छात्र जुबिन एरो स्पेस की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें अपने इस प्रोजेक्ट में हेम्बर्ग यूनिवर्सिटी जर्मनी के प्रोफेसर डॉ. टी स्कोल्स का सहयोग मिल रहा है।

मिस्त्री के रिसर्च की जानकारी मिलने पर डॉ. स्कोल्स ने उसे दो महीने के लिए अपने पास बुलाया है। डॉ. स्कोल्स विश्व में बड़े विमान निर्माण में सहभागी रहे हैं। इस रिसर्च के 2016 तक पूरा होने का अनुमान है। यह सूट टू सीटर सरीखे छोटे विमान सरीखे सिस्टम पर काम करेगा। सूट में जुबिन हनुमानजी की तरह एक पूंछ भी रखना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी