अय्यर के डिनर में गुजरात शब्द भी नहीं बोला गया: कसूरी

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पाकिस्तान पर गुजरात चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाने के बाद खुर्शीद ने खुद को विवादों के केंद्र में पाया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 03:37 PM (IST)
अय्यर के डिनर में गुजरात शब्द भी नहीं बोला गया: कसूरी
अय्यर के डिनर में गुजरात शब्द भी नहीं बोला गया: कसूरी

अहमदाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय राजनीति में उन्हें घसीटे जाने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में प्राइवेट डिनर में गुजरात शब्द का किसी ने भी उच्चारण नहीं किया। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री को नई दिल्ली में मणिशंकर अय्यर ने भोज दिया था। 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पाकिस्तान पर गुजरात चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाने के बाद खुर्शीद ने खुद को विवादों के केंद्र में पाया। इसी सप्ताह गुजरात के पालनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि छह दिसंबर को अय्यर के डिनर में कुछ पाकिस्तानी अधिकारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हुए थे। एक साक्षात्कार में कसूरी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि डिनर में भारत-पाक के किसी भी घरेलू मामले पर चर्चा नहीं हुई। ऐसे में उनका नाम भारतीय राजनीति में अकारण घसीटा गया है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की पत्नी ने महाकाल से की कामना

chat bot
आपका साथी