पांच दिन की जेल के बाद सौ साल की वसीमा को गुजरात हाइकोर्ट ने किया रिहा

बिजली चोरी के मामले में विशेष अदालत ने सौ साल की वसीमा बीबी अंसारी को 5 दिन की जेल के बाद रिहा कर दिया।

By BabitaEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 12:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 12:34 PM (IST)
पांच दिन की जेल के बाद सौ साल की वसीमा को गुजरात हाइकोर्ट ने किया रिहा
पांच दिन की जेल के बाद सौ साल की वसीमा को गुजरात हाइकोर्ट ने किया रिहा
अहमदाबाद, जेएनएन। सौ साल की वसीमा बीबी अंसारी को 5 दिन की जेल के बाद आखिर मानवीय पहलू व उनके स्वास्थ्य को देखते हुए रिहा कर दिया है। गुजरात हाइकोर्ट के आदेश पर यह किया गया। बिजली चोरी के मामले में विशेष अदालत ने वसीमा को जेल की सजा दी थी। 

अहमदाबाद में गुजरात इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के पुलिस थाने में वसीमा बीबी के खिलाफ वर्ष 2014 में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था, विशेष अदालत ने इस मामले में उन्हें पेशी पर बुलाया लेकिन वे हाजिर नहीं हुई। जीइबी की स्पेशल कोर्ट ने उनके हाजिर नहीं होने पर एक वारंट जारी किया तो पुलिस ने गत दिनों उन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया जिसके बाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट ने माना कि वसीमा को जेल भेजने के पर्याप्त कारण हैं लेकिन उनकी उम्र, स्वास्थ्य व मानवीय पहलू को देखते हुए उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी