गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज, पीएम मोदी और अमित शाह अहमदाबाद में डालेंगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे।अपने पैतृक राज्य के दौरे पर आए पीएम मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में अपना वोट डालेंगे।

By AgencyEdited By: Publish:Mon, 05 Dec 2022 05:46 AM (IST) Updated:Mon, 05 Dec 2022 05:46 AM (IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज, पीएम मोदी और अमित शाह अहमदाबाद में डालेंगे वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान में पीएम मोदी भी अहमदाबाद में डालेंगे वोट । फोटो- एएनआइ।

अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे। अपने पैतृक राज्य के दौरे पर आए पीएम मोदी सोमवार सुबह अहमदाबाद के रानिप स्थित निशान स्कूल में अपना वोट डालेंगे। पीएम मोदी रविवार को अपनी मां हीराबेन मोदी से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी अपनी मां के साथ बैठकर चाय भी पी। मालूम हो कि पीएम मोदी साल 2001 से साल 2014 तक गुजरात के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं।

अमित शाह और भूपेंद्र पटेल भी डालेंगे वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के नारनपुरा में अंकुर के पास नगर निगम उप क्षेत्रीय कार्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह के सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मतदान केंद्र पर पहुंचने की संभावना है। अंतिम चरण के चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वोट डालेंगे। वह हमदाबाद के शिलाज प्राइमरी स्कूल में बूथ-95 पर वोट डालेंगे।

क्रिकेटर इरफान पठान, हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या भी करेंगे वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए त्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, इसुदन गढ़वी, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के साथ-साथ क्रिकेटर इरफान पठान, हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या भी मतदान करेंगे। वडोदरा के शाही परिवार, कांग्रेस नेता और सांसद शक्तिसिंह गोहिल, पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला भी सोमवार को वोट डालेंगे।

एक दिसंबर को हुआ था 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान

दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो गया था। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को हुआ था। पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर आज होगा मतदान, 833 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

यह भी पढ़ें- WHO की रिपोर्टः इंटरनेट के जरिए बच्चों का यौन शोषण करने वालों में ज्यादातर उनके परिचित, जानिए बचाव के उपाय

chat bot
आपका साथी