वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलनः पीएम व सीएम मेगा ट्रेड शो का करेंगे उद्घाटन

Vibrant Gujarat Global Summit 2019. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन में पीएम मोदी व सीएम रूपाणी मेगा ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:01 PM (IST)
वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलनः पीएम व सीएम मेगा ट्रेड शो का करेंगे उद्घाटन
वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलनः पीएम व सीएम मेगा ट्रेड शो का करेंगे उद्घाटन

अहमदाबाद, जेएनएन। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी गुरुवार को गांधीनगर में एक मेगा ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। 12 देश के वाइब्रेंट गुजरात के कन्ट्री पार्टनर बने हैं। करीब 125 देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे।

वाइब्रेंट गुजरात में देश के नामी कंपनियों के चेयरमैन या मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे। इनमें रिलायंस के मुकेश अंबानी, अदाणी समूह के गौतम अदाणी, आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम, गोदरेज समूह के आदि गोदरेज सहित कई प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बुधवार को बताया कि वाइब्रेंट 2019 में गुजरात सरकार ने निर्यात, व्यापार और निवेशकों की संभावनाओं पर विशेष जोर दिया है। इस मेगा ट्रेड शो में सभी पार्टनर देशों के पवेलियन बनाए गए हैं। सभी प्रतिनिधि, व्यापारी तथा विद्यार्थी इसमें अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस मेगा ट्रेड शो में एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, ओटोमोबाइल्स एंड इ-मोबिलीटी, बैकिंग एंड फाइनांस, केमिकल पेट्रोकेमिकल्स, ऑयल एन्ड गेस, फार्मास्युटिकल्स, बायो टेक्नोलॉजी, सिरामिक्स, पोटर्स, ट्रान्सपोर्ट एन्ड लोजिस्टिक्स, पावर एंड रीन्युएबल्स, स्टार्ट-अफ्स एंड इनोवेशन, टेक्सटाइल्स, ट्रावेल्स सहित विभिन्न पवेलियन भी बनाए गए हैं। इसके अलावा इस ट्रेड शो में मेक इन इंडिया और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति, बुलेट ट्रेन सिम्युलेटर, फार्म टु फेब्रिक पैवेलियन तथा खादी जैसे विषय भी मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।

ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने बताया कि भारत तथा अफ्रीका के दिपक्षीय व्यपार संबधों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस सम्मेलन के दौरान 19 जनवरी के दिन अफ्रीका समर्पित (अफ्रीका दिन) का भी आयोजन किया गया है। दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उपस्थित मेहमान तथा प्रतिनिधिओं व उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि गुजरात में फिलहाल अफ्रीका के 54 देशों में से 51 देशों में विभिन्न वस्तुओं की निर्यात करता है। जो वर्ष 2017-18 दौरान 19.6 बिलियन अमेरिकी डालर थी। पिछले चार वर्ष में गुजरात में से अफ्रीकी देश में होते कुल निर्यात दोगुना से अधिक हो गई है। अफ्रीका के देशों में गुजरात में से होते वस्तुओं की निर्यात का 30 प्रतिशत हिस्सा है।

ये उद्योगपति रहेंगे उपस्थित

मुकेश अंबानी, सीएमडी, रिलायंस इंजस्ट्रीझ

एन. चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस

कुमार मंगलम बिरला, चेयरमन, आदित्य बिरला ग्रुप

गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप

अदि गोदरेज, चेयरमैन, गोदरेज ग्रुप

तुलसी तंती, सीएमडी, सुझलोन एनर्जी

पंकज पटेल, चेयरमैन, केडिला हेल्थकेयर

सुधीर महेता, चेयरमैन, टोरेंट ग्रुप

बाबा कल्याणी, चेयरमैन, भारत फोर्ज

उदय कोटक, वाइस चेयरमैन - सीइओ, कोटक महिंद्रा

राजीव मोदी, सीएमडी, केडिला फार्मास्युटिक्लस

संजीव पुरी, एमडी, आइटीसी

राकेश भारती मितल, वाइस चेयरमैन, भारती ऐन्टर.

संदीप सोमानी, सीएमडी, हिन्दुस्तान सेनेटरीवेर

बीके गोयेन्का, चेयरमैन, वेलस्पन

दीपक पारेख, चेयरमैन, एचडीएफसी

रजनीश कुमार, चेयरमैन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

शशी शंकर, चेयरमैन, ओएनजीसी

संजीव सिंह, चेयरमैन, आइओसीएल।

chat bot
आपका साथी