Coronavirus Lockdown: सूरत में खुले सैलून, संक्रमण से बचने के लिए अपनाये जा रहे हैं ये तरीके

सूरत में सैलून खाेल दिये गये हैं लेकिन यहां कोरोना संक्रमण से बचने के लिये बनाये गये सरकार के नियमों का सख्‍ती से पालन किया जा रहा है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 09:46 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: सूरत में खुले सैलून, संक्रमण से बचने के लिए अपनाये जा रहे हैं ये तरीके
Coronavirus Lockdown: सूरत में खुले सैलून, संक्रमण से बचने के लिए अपनाये जा रहे हैं ये तरीके

अहमदाबाद, एएनआइ। लॉकडाउन 4 के बीच सूरत में सैलून खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है,  तो वहीं कोरोना का डर में सबके मन में बना हुआ है । जिसे देखते हुए यहां के सैलून में कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बचने के लिये बनाये गये सरकार के नियमों का सख्‍ती से पालन कर रहे हैं। हालांकि सैलून में शारिरिक दुराव के साथ काम करना थोड़ा मुश्किल है। जिससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है इसे देखते हुए सैलून के सभी कर्मचारी पीपीई किट पहनकर ही काम कर रहे हैं। शारिरिक दुराव को बनाये रखने के लिए ग्राहकों को सैलून में आने से पहले बुकिंग लेनी होती है इसके साथ ही कुर्सियों को भी ऑल्‍टरनेट यूज करते हैं और उन्‍हें सैनिटाइज भी किया जा रहा है।  

 रिफ्लेक्शंस यूनिसेक्स सैलून के क्रिएटिव हेड अवनी सराफ ने बताया कि “हम सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। हम अपॉइंटमेंट के आधार पर काम कर रहे हैं ताकि सैलून में भीड़ इकट्ठा न हो। हम यह ध्‍यान रखते हैं कि ग्राहक सैलून में आते समय और यहां से बाहर जाते हैं तो अपने हाथों को को अच्‍छी तरह साफ करें।”हम सैलून में शारिरिक दूरी का पालन कर रहे हैं,  सभी कर्मचारी पीपीई किट पहने रहते हैं सैलून की कुर्सियों को सैनिटाइज किया जाता है। ग्राहकों पर इस्‍तेमाल होने वाले उपकरणों को भी प्रयोग के बाद र्स्‍टलाइज किया जाता है।  

देश ने 18 मई को कोरोनावायरस लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रवेश किया, जो 31 मई तक जारी रहेगा। इस चरण में सरकार ने कुछ छूट दी है और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कुछ व्यवसायों को संचालित करने की अनुमति दी है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन 4 में राज्‍य सरकार ने कुछ छोटे उद्योगों के साथ ही दुकानों को भी खोलने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कंटेनमेट जोन में आ रही दुकानों को छोड़कर अन्‍य इलाकों में ब्‍यूटी पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत दी गयी है। मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि रेस्‍त्रां सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खोले जाएंगे, रेस्‍त्रां में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। 

chat bot
आपका साथी