दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या के विरोध में फूटा गुस्सा

गुजरात में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या के बाद परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 01:35 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 01:35 PM (IST)
दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या के विरोध में फूटा गुस्सा
दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या के विरोध में फूटा गुस्सा

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। सूरत में साढ़े तीन साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बच्ची के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बिहार रवाना हो गई है। परिजनों ने फिलहाल शव नहीं उठाया है।

सूरत के लिंबायत में एक श्रमिक परिवार की साढ़े तीन साल की बच्ची रविवार रात आठ बजे लापता हो गई थी। सोमवार को छानबीन के बाद उसका शव पड़ोसी के कमरे में एक बैग में पड़ा मिला। पोस्टर्माटम रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म, अप्राकृतिक संबंध बनाने के बाद गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हो गई है। परिजनों ने आरोपित की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंप दी है। आरोपित अनिल यादव बिहार का रहने वाला है, लेकिन मकान मालिक के पास कोई पहचान पत्र नहीं होने से पुलिस उसकी पहचान करने में सक्षम नहीं है।

chat bot
आपका साथी