गुजरात में तब्लीगी जमात के कारण बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, अहमदाबाद में 11 में से 9 लोगों का निजामुद्दीन कनेक्शन

गुजरात कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हो रही है। बीती शाम से सोमवार सुबह तक राज्य में कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आये है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 12:22 PM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 12:22 PM (IST)
गुजरात में तब्लीगी जमात के कारण बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, अहमदाबाद में 11 में से 9 लोगों का निजामुद्दीन कनेक्शन
गुजरात में तब्लीगी जमात के कारण बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, अहमदाबाद में 11 में से 9 लोगों का निजामुद्दीन कनेक्शन

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हो रही है। बीती शाम से सोमवार सुबह तक राज्य में कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आये है। केवल अहमदाबाद में ही 11 मामले सामने आये है। इसमें से 9 लोगों का दिल्ली के निजामुद्दीन कनेक्शन सामने आया है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 144 पर पहुंच गयी है। राहत की बात यह की प्रदेश में अभी तक 21 लोग ठीक होकर घर चले गये है।

गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जंयति रवि ने सोमवार को कोरोना का अपडेट देते हुए बताया कि गुजरात में कुल 15 जिलों में कोरोना वायरस फैल गया है। अहमदाबाद में सबसे अधिक इसका कहर है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है। यहां कई इलाके सील कर दिये गये है। तब्लीगी के कार्यक्रम शामिल होकर अहमदाबाद आये लोगों की वजह से यहां करोना संक्रमितों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। सोमवार को 11 मामलों में से 9 व्यक्तियों का कनेक्शन तब्लीगी जमात कार्यक्रम से जुड़ा हुआ था। राज्य में कोरोना से अभी तक 11 व्यक्तियों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि 21 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये है।

उन्होंने बताया कि राज्य कोरोना के दर्ज 144 केसो में से 110 लोगों की हालत स्थिर है, जबकि दो लोग वेंटिलेटर पर है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल 2714 लोगों की जांच की गई है। जिसमें से 144 पोजिटीव और 2531 नेगेटिव और 39 की रिपोर्ट पेन्डिंग है। कोरोना संदिग्ध 12885 होम कोरोन्टाइन है। वहीं 900 व्यक्तित सरकारी तथा 269 लोग निजी कोरोन्टाइन है।

राज्य में स्थानीय संपर्क से कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 है। विदेश यात्रा कर अहमदाबाद भारतीय प्रवासी की संख्या 33 और अंतरराज्यी यात्रा कर आये लोगों की संख्या 26 है।

उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे अधिक अहमदाबाद में 64, सूरत में 17, राजरकोट में 10, वड़ोदरा 12, गांधीनगर 13, भावनगर 13, कच्छ 2, मेहसाणा 2, गिर-सोमनाथ 2, पोरबंदर 3, पंचमहाल 1, पाटण 2, छोटाउदयपुर 1, जामनगर 1 और मोरबी में भी 1 केस सामने आया है। 

chat bot
आपका साथी