Gujarat Bypolls 2020: 9 अक्‍टूबर से भरे जाएंगे नामांकन, जानिये मतदान की तारीख

गुजरात में विधानसभा की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियों जोरों पर है आगामी 9 अक्‍टूबर को प्रत्‍याशी नामांकन भरेंगे और 3 नवंबर को राज्‍य में मतदान होगा। बुजुर्ग दिव्‍यांग व कोरोना संक्रमित लोगों के लिए मतदान की विशेष व्‍यवस्‍था की गयी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:18 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:18 AM (IST)
Gujarat Bypolls 2020: 9 अक्‍टूबर से भरे जाएंगे नामांकन, जानिये मतदान की तारीख
गुजरात में आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। गुजरात में आठ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 9 अक्‍टूबर से नामांकन भरे जाएंगे। प्रत्‍याशी ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे साथ ही कोरोना संक्रमित मतदाता भी पीठासीन अधिकारी को सूचित चुनाव आयोग के निर्धारित नमूना फॉर्म 12डी भरकर भेज सकते हैं ताकि उनको मतदान में शामिल किया जा सके।

 मुख्‍य चुनाव अधिकारी डॉ एस मुरली कृष्णा ने बताया कि गुजरात में विधानसभा की आठ सीटों पर आगामी 3 नवंबर को मतदान होगा। प्रत्‍याशी ऑनलाइन अर्जी कर नियत दिनों में अपना हस्‍ताक्षरित आवेदन फार्म जमा करा सकेंगे। 90 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, दिव्‍यांग व कोरोना संक्रमित को बूथ लेवल ऑफिसर नमूना फार्म 12 उपलब्‍ध करायेंगे उसके बाद चुनाव अधिकारी की ओर से उन्‍हे बैलेट पेपर देकर स्‍पेशल पॉलिंग टीम के जरिए एकत्र कराएंगे ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में कोई मतदान से वंचित ना रह जाये।

गौरतलब है कि गुजरात की आठ विधानसभा सीटों के लिये उपचुनावों की तारीख की घोषणा के बाद से ही राज्य के सत्तारूढ़ दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने जोर शोर से तैयारी शुरु कर दी है। कोरोन महामारी के बीच दोनों ही दल अपने-अपने नजरिए से जीत की  आस लगा रहे है। नयी दिल्ली में चुनाव आयोग ने 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की, जिनमें से आठ सीटें गुजरात की हैं। इन सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा और मतों की गणना 10 नवंबर को होगी। कोरोना महामारी के साये में होने जा रहे इन उपचुनावों में दोनों ही दलों को अपने बेहतर प्रदर्शन की आशा की जा रही है। बता दें कि इस साल जून में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने के चलते ये आठ सीट खाली हुई थीं। इनमें  मोरबी, धारी, गढड़ा, करजन, डांग्स, अब्दसा, लीम्बडी, और कपराडा सीटें शामिल हैं। 

 चुनाव को लेकर गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का कहना है कि उनकी पार्टी भाजपा उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने उस पार्टी में गुटबाजी के कारण इस्तीफा दिया था वरना कोई भी विधायक पद क्यों छोड़ना चाहेगा? भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल को उम्मीद है कि उनकी पार्टी उपचुनाव में सभी आठ सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

chat bot
आपका साथी