New MV Act: सीएम रुपाणी की कार का बीमा नहीं, कांग्रेस के अभियान को सवा लाख का समर्थन

कांग्रेस ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी की सरकारी कार का फोटो शेयर करते हुए बताया कि सीएम की कार का बीमा 10 अप्रेल 2015 में ही पूरा हो चुका है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 02:22 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 03:11 PM (IST)
New MV Act: सीएम रुपाणी की कार का बीमा नहीं, कांग्रेस के अभियान को सवा लाख का समर्थन
New MV Act: सीएम रुपाणी की कार का बीमा नहीं, कांग्रेस के अभियान को सवा लाख का समर्थन

अहमदाबाद, जेएनएन। New Motor Vehicle Act 2019 मोटर वाहन कानून 2019 गुजरात में सोमवार से लागू हो गया जिसके चलते हेलमेट की दुकान, पीयूसी को लेकर वाहन चालकों की कतारें लगी नजर आती है। कांग्रेस का आरोप है कि जनता पर कानून का डंडा चलाने वाली सरकार के मुख्‍यमंत्री की कार का ही बीमा नहीं है।

कांग्रेस ने मोटर वाहन कानून के नए प्रावधान व भारी जुर्माने के विरोध में मिसकॉल अभियान शुरु किया जिसे 1 लाख 26 हजार से अधिक लोगों ने समर्थन दिया।

कांग्रेस ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी की सरकारी कार का फोटो शेयर करते हुए बताया कि सीएम की कार का बीमा 10 अप्रेल 2015 में ही पूरा हो चुका है।  

लागू होने के बाद गुजरात ने सबसे पहले इसके भारी-भरकम जुर्माने को कम करने की घोषणा की थी। गुजरात के बाद अब एक और राज्य ने कैबिनेट बैठक कर कुछ वर्ग में जुर्माने की राशि को कम कर दिया है। वहीं एक अन्य राज्य ने महज 10 दिनों के अंदर एक्ट को अपने यहां लागू कर खत्म भी कर दिया है। इसके बाद कई और राज्यों ने इसकी कवायद शुरू कर दी है और जल्द ही जुर्माने को कम करने की घोषणा कर सकती है।

मालूम हो कि गुजरात ने मंगलवार को नए मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने की राशि को 50 फीसद तक कम करने की घोषणा की थी। 

chat bot
आपका साथी