Coronavirus In Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए 441 मामले, 49 की मौत; अहमदाबाद मनपा आयुक्त विजय नेहरा होम क्वारंटाइन में

Coronavirus गुजरात में मंगलवार को सबसे अधिक 49 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस बीमारी से 186 लोग ठीक भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 11:03 PM (IST)
Coronavirus In Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए 441 मामले, 49 की मौत; अहमदाबाद मनपा आयुक्त विजय नेहरा होम क्वारंटाइन में
Coronavirus In Gujarat: गुजरात में कोरोना के नए 441 मामले, 49 की मौत; अहमदाबाद मनपा आयुक्त विजय नेहरा होम क्वारंटाइन में

अहमदाबाद, संवाद सूत्र। Coronavirus: गुजरात में कोरोना संक्रमित 441 नए मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद मनपा आयुक्त विजय नेहरा भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद 14 दिनों के होम क्वारंटाइन हो गए हैं। गुजरात में मंगलवार को सबसे अधिक 49 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस बीमारी से 186 लोग ठीक भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में मंगलवार शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 6245 पर पहुंच गई है, वहीं इस बीमारी से अब तक 368 लोगों की मौत हो चुकी है। जयंती रवि के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान गुजरात में कोरोना वायरस के 441 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में सबसे अधिक अहमदाबाद में 349 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वडोदरा में 20, सूरत में 17, राजकोट में एक, बनासकांठा में एक, पंचमहाल में चार, मेहसाणा में 10, बोटाद में आठ, खेड़ा और साबरकांठा और महिसागर चार-चार, भावनगर, गांधीनगर,पाटण, अरवल्ली और जूनागढ़ में दो-दो मामले सामने आए हैं।

जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद महानगरपालिका के आयुक्त विजय नेहरा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन पर चले गए हैं। उनकी जगह गुजरात मेरीटाइम बोर्ड के उपाध्यक्ष आईएएस मुकेश कुमार को अहमदाबाद का चार्ज सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि गुजरात में अभी तक 89632 लोगों की जांच की गई है। जिसमें से 6245 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अहमदाबाद शहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

यहां अब तक 4425 मामले सामने आ चुके है। यहां सबसे ज्यादा 273 व्यक्तियों की मौत हुई है। इसके बाद सूरत में 723, वडोदरा में 405, राजकोट में 62, भावनगर में 76, आणंद में 75, भरुच में 27, गांधीनगर में 79, पाटण में 24, पंचमहाल में 49, बनासकांठा में 49, नर्मदा में 12, छोटाउदयपुर में 14, कच्छ में 7, मेहसाणा में 42, बोटाद  में 41, पोरबंदर और गिर-सोमनाथ में तीन-तीन, दाहोद में 13, खेड़ा में 16, जामनगर में 4, साबरकांठा में 9, महिसागर में 40, अरवल्ली में 22, डांग में 2, नवसारी में 8, वलसाड़ में 6, जूनागढ़ और तापी में 2, देवभूमि द्वारका में 3, सुरेन्द्रनगर और मोरबी में 1-1 मामले सामने आए हैं। 

गुजरात की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी