सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपितों का नार्को टेस्ट

युवती के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म मामले में एफएसएल में तीनों आरोपितों का नार्को टेस्ट शुरू हो गया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 05:33 PM (IST)
सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपितों का नार्को टेस्ट
सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपितों का नार्को टेस्ट

अहमदाबाद, जेएनएन। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म मामले में एफएसएल में तीनों आरोपितों का नार्को टेस्ट शुरू हो गया है। आरोपित इस मामले में खुद नार्को टेस्ट कराने को आगे आए। पुलिस को पीड़िता के बयान पर शक होने से आरोपितों को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अहमदाबाद के घोडासर इलाके में रहने वाली एक युवती ने गत माह अपने ही मित्रों पर अपहरण कर कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का अारोप लगाया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त जेके भट्ट ने मामले की जांच की, जिसके बाद उन्होंने पीड़िता के बयान पर शक जताते हुए सामूहिक दुष्कर्म के सुबूत मिलने पर ही आरोपितों पर कार्रवाई की बात कही तो पीड़िता ने हाईकोर्ट की मदद से मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान कलमबद्ध कराए।

आरोपित गौरव डालमिया, व्रषभ मारु व यामिनी नायर ने खुद क्राइम ब्रांच के समक्ष हाजिर होकर नार्को टेस्ट कराने की पहल की। गांधीनगर स्थित डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में तीनों का नार्को  टेस्ट सोमवार को शुरू हो गया, यह तीन दिन चलने की संभावना है। संभवत इस टेस्ट के बाद इस मामले को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना हुई या उसके आरोप मनगढ़ंत हैं।  

chat bot
आपका साथी