पांडेय को बरी करने में इशरत की मां पक्षकार

गुजरात के प्रभारी डीजीपी पीपी पांडेय को एक फर्जी मुठभेड़ मामले से बरी करने की मांग वाली अर्जी में संदिग्ध लश्कर आतंकी इशरतजहां की मां शमीमा कौसर भी पक्षकार होगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 03:58 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 04:04 AM (IST)
पांडेय को बरी करने में इशरत की मां पक्षकार
पांडेय को बरी करने में इशरत की मां पक्षकार

अहमदाबाद, प्रेट्र। गुजरात के प्रभारी डीजीपी पीपी पांडेय को एक फर्जी मुठभेड़ मामले से बरी करने की मांग वाली अर्जी में संदिग्ध लश्कर आतंकी इशरतजहां की मां शमीमा कौसर भी पक्षकार होगी। शनिवार को सीबीआइ की विशेष अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है। याचिका में शमीमा ने खुद को पक्षकार बनाने की मांग की थी।
विशेष सीबीआइ जज एमके पांड्या ने शमीमा को इस आधार पर पक्षकार बनाने की मंजूरी दी, ताकि वह पांडेय की अर्जी को चुनौती दे सकें। जज ने पांडेय की प्रत्येक गुरुवार को कोर्ट में पेश होने की छूट देने की मांग भी स्वीकार कर ली। अदालत ने कहा, प्रत्येक गुरुवार की जगह, पांडेय सुनवाई वाले दिन कोर्ट में पेश हों। इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली तारीख चार फरवरी तय कर दी। पीपी पांडेय डीजीपी रैंक के आइपीएस अधिकारी हैं। उन्हें इशरत जहां मामले में जमानत मिलने के बाद 2015 में दोबारा सेवा में लिया गया था।
--------------

क्या है इशरतजहां मामला
अहमदाबाद में 15 जून, 2004 को एक मुठभेड़ में लश्कर आतंकी इशरतजहां और जावेद शेख समेत चार आतंकी मारे गए थे। इनमें से दो अन्य आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे।

chat bot
आपका साथी