Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 394 नए मामले, 14063 संक्रमित; 858 की मौत

Gujarat Coronavirus News Update. गुजरात में कोरोना के 394 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 12:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 09:42 PM (IST)
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 394 नए मामले, 14063 संक्रमित; 858 की मौत
Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में कोरोना के 394 नए मामले, 14063 संक्रमित; 858 की मौत

अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात में रविवार को कोरोना के 394 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है। हालांकि, 14,063 मामलों में से सिर्फ 6,793 केस ही एक्टिव हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है। राज्य में इस महामारी से अब तक 858 लोगों की मौत हुई है।

गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 396 नये मामले सामने आये और 27 लोगों की मौत हाे गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में संक्रमितों की संख्‍या अब 13,669 तक पहुंच गयी है, 6169 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं अब तब 829 की मौत हो चुकी है। वहीं अहमदाबाद में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है।   

गुजरात सरकार द़वारा शनिवार जो जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार 396 नये मामलों में से अहमदाबाद में 277, वड़ोदरा में 35, सूरत में 29, गांधीनगर में 9, आणंद में 3, राजकोट में 4, अरवल्ली में 5, मेहसाणा में 4, महिसागर, खेड़ा, पाटण, सुरेन्द्रनगर और अमरैली में 2-2, तापी में 3, गिर सोमनाथ में 6, जूनागढ़ में 8, नवसारी, पोरबंदर और मोरबी में एक-एक मामले हैं। राज्य में शनिवार को 27 लोगों की मौत हुई। जिसमें अहमदाबाद में 24 और सूरत में तीन लोगों की मौत की खबर है। शनिवार को 289 लोग कोरोना मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया।

गुजरात में अब तक 178068 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें से 13,669 लोग संक्रमित पाये गये हैं। अब तक 829 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 6169 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं अभी तक अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। अहमदाबाद 10001 लोग संक्रमित पाये गये हैं। यहां इस बीमारी से 669 लोगों की अब तक जान चुकी है। 

अहमदाबाद के दरियापुर, शाहपुर, बापुनगर, सरसपुर, कालूपुर, बेहरामपुर, दानीलीमड़ा, जमालपुर खाड़िया क्षेत्र से कोरोना संक्रमण सबसे अधिक फैला हुआ है। सूरत में 1285 मामले सामने आये हैं और अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। वड़ोदरा में 806 मामले और 35 की मौत, गांधीनगर 201 मामले और 10 की मौत दर्ज की गयी है, वहीं भावनगर में 114 मामले और 8 की मौत, राजकोट में 87 और दो की मौत, बनासकांठा में 99 और 4 की मौत, आणंद में 90 मामले और 9 की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी