भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद गुजरात सरकार के कार्यक्रम रद

गुजरात में विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद पर तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार की ओर से एक भव्य आयोजन का कार्यक्रम था जिसे रद कर दिया गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 11:57 AM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 11:57 AM (IST)
भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद गुजरात सरकार के कार्यक्रम रद
भाजपा की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद गुजरात सरकार के कार्यक्रम रद

अहमदाबाद, प्रेट्र। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज के निधन के कारण गुजरात सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने बुधवार को होने वाले पहले से तय कार्यक्रमों को रद कर दिया है। गौरतलब है कि बुधवार को गुजरात में विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद पर तीन साल पूरे होने पर राज्य सरकार की ओर से एक भव्य आयोजन होना था। 

ज्ञात हो कि पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का 6 अगस्‍त 2019 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। सुषमा स्वराज के परिवार में उनके पति राजकौशल और उनकी बेटी हैं। केंद्र सरकार को ट्वीट कर अनुच्छेद 370 हटने पर बधाई देने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें बेहद नाजुक हालत में एम्स में देर रात 10:15 बजे भर्ती कराया गया था। हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका। आज दोपहर 3 तीन राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी