गोधरा कांड के बाद पांच जगहों पर बम प्लांट का आरोपी गिरफ्तार

पिछले 13 साल से मध्यप्रदेश के शहडोल में फरारी काट रहे गुजरात के गोधरा कांड के आरोपी को गुजरात से आई एटीएस की टीम ने रविवार शाम ससुराल से गिरफ्तार कर लिया।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 05:33 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 05:35 AM (IST)
गोधरा कांड के बाद पांच जगहों पर बम प्लांट का आरोपी गिरफ्तार

गोधरा। पिछले 13 साल से मध्यप्रदेश के शहडोल में फरारी काट रहे गुजरात के गोधरा कांड के आरोपी को गुजरात से आई एटीएस की टीम ने रविवार शाम ससुराल से गिरफ्तार कर लिया। गुजरात से एटीएस की चार सदस्यीय टीम रविवार को शहडोल पहुंची थी और गोधरा कांड के बाद पंचमहाल जिले के पांच स्थलों पर बम प्लांट करने वाले आरोपी मोहम्मद इरफान कुरैशी को गिरफ्तार कर गुजरात ले आई। मोहम्मद इरफान की शहडोल के इतवारी मोहल्ला में ससुराल है और वह यहां विगत तीन साल से निवास कर रहा था।
कोतवाली थाना शहडोल के निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा के अनुसार गुजरात से आई एटीएस टीम ने बताया कि गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड में मोहम्मद इरफान आरोपी था और सीजेएम कोर्ट अहमदाबाद से उसका गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। एटीएस उसकी पतासाजी करते हुए रविवार की शाम शहडोल पहुंची थी। टीआई ने बताया कि मोहम्मद इरफान के ससुर चांद खान ने अपनी लड़की को भी संपत्ति का हिस्सा दिया था। पहले मोहम्मद इरफान और उसकी पत्नी बच्चों के साथ बुलंदशहर में रहते थे। तीन साल पहले वह परिवार सहित यहां आकर रहने लगा था। इरफान शहडोल में फेरी लगाकर कंबल, दरी और चादर बेचने का कार्य करता था।

chat bot
आपका साथी