चाइनीज मांझे से 22 वर्षीय युवक की गला कटने से मौत, दो घायल

गुजरात में चाइनीज मांझे के कारण तीन जगह लोग घटनाओं के शिकार हो गए जिनमें से एक युवक की गला कटने से मौत हो गई।

By BabitaEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 10:53 AM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 10:53 AM (IST)
चाइनीज मांझे से 22 वर्षीय युवक की गला कटने से मौत,  दो घायल
चाइनीज मांझे से 22 वर्षीय युवक की गला कटने से मौत, दो घायल
v style="text-align: justify;">अहमदाबाद, जेएनएन। मकरसंक्राति को अभी पखवाडिया बाकी है, फिर भी लोग पतंग उड़ाने लगे है। इसके कारण अहमदाबाद में रविवार को तीन अलग-अलग घटना हुई है। जिसमें एक्टिवा पर जा रहे एक युवक की चाईनीज मांझा से गला कटने से मौत हो गई । वहीं एक महिला का कान कट गया और मंदिर में दर्शन को जा रहे एक युवक के गले में पतंग का मांझा फसने से वे गंभीर रुप से घयाल हो गया।
 
जानकारी के मुताबिक मेहुल दिनेश भाई डाभी साथी कर्मचारी की एक्टिवा लेकर सीटीएम जाने के लिए निकला था। वह हाटकेश्वर ब्रिज सीटीएम की ओर उतर ही रहा था कि उसके गले में अचानक पतंग की चाइनीज डोर फंस गयी।लहूलुहान अवस्था में उसे एक रिक्शाचालक ने अस्तपाल पहुंचाया। किन्तु चिकित्सा शुरु होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। विंजोल क्षेत्र निवासी मेहुल अपने माता-पिता का एकलौता था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
 
पतंग के मांझे को ले दूसरे दुर्घटना यहां इसनपुर क्षेत्र में हुई। जिसमें जयश पटेल नामक युवक पिता को बाइक पर बैठाकर मंदिर में दर्शन के लिए ले जा रहा था।, इस दौरान पतंग का मांझा उसके गले में फंस गया । जिससे बाइक लेकर नीचे गिर गया। पंतग के मांझे से उसका गला और नाक बुरी तक घायल हो गया। उसे चिकित्सा के लिए एल.जी अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वहीं इसी स्थल पर एक अधेड़ महिला के कान पर चाइनीज मांझा फसने से उसका कान कट गया। उसे भी चिकित्सा के लिए अस्तपाल ले जाया गया।
 
गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने प्लास्टिक के चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाया है। लेकिन इसके बावजूद बेरोकटोक चाइनीज मांझे के धूम बिक्री हो रही है। जिसके कारण चाइनीज पतंग का मांझा पशु पक्षियों सहित कुछ लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। सरकार ने चाईनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाया है। 
chat bot
आपका साथी