Coronavirus Gujarat Update: गुजरात में 1,340 नए मामले दर्ज, जानें अहमदाबाद और सूरत में कोरोना का हाल

Coronavirus Ahamdabad News Update गुजरात में 1340 नए मामले दर्ज होने के बाद राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 192982 तक पहुंच चुका है। राज्‍य में 12677 मरीज सक्रिय हैं जबकि अब तक इस महामारी के कारण 3830 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 10:21 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 10:21 AM (IST)
Coronavirus Gujarat Update:  गुजरात में 1,340 नए मामले दर्ज,  जानें अहमदाबाद और सूरत में कोरोना का हाल
गुजरात में बीते 24 घंटों में 1,340 नए मामले दर्ज

अहमदाबाद, एएनआइ।  गुजरात में बीते 24 घंटों में  कोरोना संक्रमण के 1,340 नए केस सामने आए और सात संक्रमितों  की मौत दर्ज की गई है। राज्‍य में  1,113 मरीजों  को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया।  राज्‍य में कुल संक्रमितों  का आंकड़ा अब बढ़कर  1,92,982 तक पहुंच चुका है  और इनमें  से  1,76,475 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में अब तक कुल 3,830 संक्रमितों  की मौत  हो चुकी है जबकि  12,677 मरीज सक्रिय बताये गए हैं।  

 कोविड अस्‍पताल में बढ़ायी गई बेड क्षमता

अहमदाबाद में अब तक कोरोना के 46268 के सामने आ चुके हैं जबकि कोरोना से शहर में मरने वालों की संख्या 1953 हो चुकी है। शहर के सबसे बड़ा सिविल स्पेशल कोविड-19 अस्‍पताल जहां 1200 बेड की क्षमता है वहां 300 बेड और बढ़ा दिए गए हैं। अहमदाबाद महानगर पालिका ने सिविल तथा अन्य सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त 900 बेड की व्यवस्था की है। गांधीनगर के आसपास के इलाकों के कोरोना संक्रमित ओं को गांधीनगर सिविल अस्पताल में जाने की सलाह दी है। 

 वहीं सिविल में आने वाले मरीजों तथा कोरोना संक्रमितों को अहमदाबाद के ही 16 सिविल अस्पताल में जाने की सलाह दी है। सिविल स्पेशल कोविड-19 हॉस्पिटल में 300 अतिरिक्त डॉक्‍टर तथा 300 अतिरिक्त मेडिकल स्टूडेंट तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके। आपातकालीन सेवा के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका ने 20 एंबुलेंस की व्यवस्था कर रखी थी जिसे बढ़ाकर अब 40 कर रख कर दी गई है।


सूरत में कोरोनावायरस के केस

 सूरत में भी कोरोनावायरस का आंकड़ा 40629 के पार चला गया है लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 878 है। अहमदाबाद कोरोना महामारी के इस दौर में सबसे खतरनाक मोड़ पर है। अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ मोना देसाई का मानना है कि लोगों ने कोरोना को लेकर अब भी लापरवाही बरती तो आने वाले समय में अहमदाबाद के अस्पतालों में कोई बेड खाली नहीं रहेगा। डॉ राजीव गुप्ता आईएएस ने बताया है कि अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में अभी भी लगभग 40 फ़ीसदी 2637 जितने बेड खाली हैं लेकिन मनपा प्रशासन कोरोना के प्रबंधन को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता है।  

Ahamdabad Lockdown News: अहमदाबाद में लॉकडाउन की बात सुन पैनिक हुए लोग, बाजारों में उमड़ी भीड़

 
chat bot
आपका साथी