Gujarat Coronavirus News Update: गुजरात में फिर सामने आये 1,074 नए मामले, 68,885 तक पहुंची संक्रमितों की संख्‍या

Gujarat Coronavirus News Update गुजरात में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 68885 तक पहुंच चुका है बीते 24 घंटों में यहां 1074 नए मामले दर्ज किये गये हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 10:13 AM (IST)
Gujarat Coronavirus News Update: गुजरात में फिर सामने आये 1,074 नए मामले, 68,885 तक पहुंची संक्रमितों की संख्‍या
Gujarat Coronavirus News Update: गुजरात में फिर सामने आये 1,074 नए मामले, 68,885 तक पहुंची संक्रमितों की संख्‍या

अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,074 नए मामले सामने आये और 22 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में में कुल संक्रमितों की संख्‍या 68,885 तक पहुंच चुकी है। अब तक 14,587 मरीज सक्रिय हैं और 51,692 को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है। इस महामारी के कारण यहां कुल 2,606 लोगों की मौत हो चुकी है। 

गौरतलब है कि गुजरात में मंगलवार को कोरोना के 1020 नये मरीज सामने आये थे और 25 मौतें दर्ज की गयी थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा 65704 तक पहुंच गया था। मंगलवार तक कोरोना से 2534 लोगों की जान जा चुकी थी। वहीं अहमदाबाद में कोरोना के 153 नए मामले सामने आये थे और 27122 लोग संक्रमित पाये गये थे। मरने वालों की संख्या 1612 हो गई थी। इससे पहले सोमवार को गुजरात में कोरोना के 1009 नए मामले मरीज सामने आये और 22 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में सोमवार तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64,684 तक पहुंच चुका था और 2509 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी। वहीं, अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 151 नए मरीज मामले सामने आये थे और 22 सं‍क्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। राज्‍य में अब तक कुल 46,587 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं और 2,478 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो  चुकी है।

chat bot
आपका साथी