आधार नंबर बनेगा डिजिटल पहचान

केंद्र सरकार ने मोबाइल बैंकिंग की खातिर आधार नंबर को डिजिटल पहचान के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है। ऐसा सरकार के महात्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। इसमें आधार संख्या को मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर से जोड़ा जाएगा।

By Sachin kEdited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 12:06 AM (IST)
आधार नंबर बनेगा डिजिटल पहचान

गांधीनगर।केंद्र सरकार ने मोबाइल बैंकिंग की खातिर आधार नंबर को डिजिटल पहचान के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है। ऐसा सरकार के महात्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। इसमें आधार संख्या को मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर से जोड़ा जाएगा।

यह घोषणा केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स व आइटी विभाग के सचिव आरएस शर्मा ने शुक्रवार को 18वीं नेशनल ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस के मौके पर की।

शर्मा ने कहा कि जब हम डिजिटल इंडिया की दिशा में बढ़ रहे हैं, तो ऐसे समय में डिजिटल स्पेस में यूजर की पहचान व प्रामाणिकता बहुत जरूरी हो गई है। हम आधार नंबर का उपयोग ऐसे उपयोगकर्ता की पहचान के लिए करेंगे। हम इसे मोबाइल नंबर से जोड़ेंगे। इससे यूजर मोबाइल फोन के जरिये सुरक्षित लेनदेन कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी