गुजरातः बीएसएफ ने कच्छ में पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा

BSF. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ में पाकिस्तानी घुसपैठिया को गिरफ्तार किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 12:35 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 04:35 PM (IST)
गुजरातः बीएसएफ ने कच्छ में पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा
गुजरातः बीएसएफ ने कच्छ में पाकिस्तानी घुसपैठिया दबोचा

अहमदाबाद, जेएनएन। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में घुसे 50 वर्षीय एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान पिलर नंबर 1050 से भारतीय सीमा में घुसे इस संदिग्ध को पकड़ा है। बीएसएफ चौकी में घुसपैठिये से पूछताछ की जा रही है। अभी तक इस घुसपैठिये की पहचान नहीं हो पाई है।

कच्छ के बीएसएफ हेड क्वार्टर से मिली जानकारी के मुताबिक, गत देर रात करीब 12 बजे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के पिलर नंबर 1050 से भारतीय सीमा में घुस रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए उसे बीएसएफ चौकी लाया गया है। जहां बीएसएफ के आला अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान पाकिस्तान की कच्छ सीमा से सुगांजो उस्मान (35) और राजन लादेन (15) नामक दो मछुआरों को गिरफ्तार किया था। बीएसएफ ने उनकी एक बोट भी जब्त की थी।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ के जवानों ने कच्छ में पाकिस्तान की तरफ से आ रहे घुसपैठिए को पकड़ा। उसके कब्जे से कुछ भी संदिग्ध नहीं बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी