Gujarat Politics: राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, एक दूसरे को नीचा दिखाने की लगी होड़

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप लगाना शुरू कर दिया है। पाटिल ने केजरीवाल को भी ख़ालिस्तान समर्थकों में से एक बताने का प्रयास किया। भाजपा ने भी इस बयान के विरोध में केजरीवाल आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 02 May 2022 01:58 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2022 01:58 PM (IST)
Gujarat Politics: राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, एक दूसरे को नीचा दिखाने की लगी होड़
राजनीतिक दलों एक दूसरे को नीचे दिखाने की होड़ लगी हुई है

अहमदाबाद जागरण संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों एक दूसरे को नीचे दिखाने की होड़ लगी हुई है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान समर्थकों को पार्टी में पनाह देने वाला बताया तो केजरीवाल ने पाटिल को गुजरात में बाहरी बता दिया। गुजरात की राजनीति में आजकल ऐसे ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दक्षिण गुजरात के नवसारी से तीसरी बार सांसद चुने गए सी आर पाटिल गुजरात में अब आम आदमी पार्टी को बाहरी लगने लगे हैं। पाटिल ने आम आदमी पार्टी को इस बात के लिए आड़े हाथ लिया की उन्होंने पंजाब में खालिस्तान समर्थक नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया भाजपा ने इसे सीधे-सीधे विभाजनकारी नीति का समर्थक बताया है।

पाटिल ने केजरीवाल को भी ख़ालिस्तान समर्थकों में से एक बताने का प्रयास किया। हालांकि इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल गुजरात में सी आर पाटील को बाहरी बताते हुए की थी। केजरीवाल ने गुजरात स्थापना दिवस पर भरूच में आयोजित एक कार्यक्रम में सीधे सत्ताधारी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े छह करोड़ गुजरातियों में से भाजपा को एक पार्टी अध्यक्ष नहीं मिला जो उन्हें किसी बाहरी को अध्यक्ष चुना पड़ा। भाजपा ने भी इस बयान के विरोध में केजरीवाल आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

प्रांतवाद फैला देश को तोड़ने वाले सक्रिय

भाजपा शहर मीडिया प्रभारी विक्रम जैन ने केजरीवाल के इस बयान की कड़ी निंदा की , उन्होंने कहा वापस एक बार फिर प्रांतवाद फैलाकर देश को तोड़ने वाले सक्रिय हो गये है, “इमोशनल राजनीति” करके अपना “उल्लू” सीधा करना एक मात्र लक्ष्य है इनका ऐसे लोगों को पहचान करके खदेड़ने का भगीरथ कार्य गौरवशाली गुजराती ज़रूर से करेंगे। जैन ने इसे अरविंद केजरीवाल का ज़हर उगलता बयान बताया है। उधर आम आदमी पार्टी के गुजरात संयोजक ने भी भाजपा पर जोरदार प्रहार किया है, गोपाल इटालिया ने पाटिल को पूर्व बुटलेगर कह कर संबोधित किया है। पाटिल ने अपने बयान में कहा था कि खालिस्तान की मांग को संवैधानिक अधिकार बताकर मान्यता देने वाले देश के लिए ख़तरनाक हैं। इस के जवाब में आम आदमी पार्टी के संयोजक इटालिया ने कहा कि केजरीवाल एक कट्टर ईमानदार देशभक्त व्यक्ति हैं जो जनता को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, व रोजगार तथा पानी व बिजली आदि की निःशुल्क सुविधा प्रदान कर रहे हैं। गुजरात की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी तथा राज्य में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार लाएगी।

chat bot
आपका साथी