Coronavirus: अहमदाबाद में भाजपा के एक और विधायक कोरोना की चपेट में

Coronavirus अहमदाबाद में विधायक जगदीश पंचाल के बाद अब नरोड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक बलराम थवानी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 03:57 PM (IST)
Coronavirus: अहमदाबाद में भाजपा के एक और विधायक कोरोना की चपेट में
Coronavirus: अहमदाबाद में भाजपा के एक और विधायक कोरोना की चपेट में

अहमदाबाद, जेएनएन। गुजरात में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। आम आदमी से लेकर नेता-विधायक भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अहमदाबाद में भाजपा के निकोल के विधायक जगदीश पंचाल के बाद अब एक और विधायक कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। नरोड़ा विधानसभा से भाजपा के विधायक बलराम थवानी की सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

अहमदाबाद नरोड़ा के विधायक बलराम थवाणी द्वारा लोगों को राशन किट वितरित करते समय कोरोना का संक्रमण होने की संभावना है। हालांकि बलराम थवाणी को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। इसके बाद भी उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती काराया गया है। बीती रात अहमदाबाद के हाटकेश्वर-भाईपुरा वोर्ड के भाजपा के नगर सेवक गया प्रसाद कनोजिया को भी अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें भी कोरोना सं‍क्रमित बताया जा रहा है।

अहमदाबाद में अभी तक सात नगर सेवक और तीन विधायक कोरोना संक्रमित पाये गये है। कांग्रेस के सीनियर लीडर व बेहरामपुरा के नगर सेवक ग्यासुद्दीन शेख की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला और भाजपा के विधायक जगदीश पंचाल कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इमरान खेड़ावाला उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। महानगर पालिका में विपक्ष के नेता दिनेश शर्मा और उनकी पुत्र अर्पण शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उनका एसवीपी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि गुजरात में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 16,794 मामले सामने आ चुके हैं। अकेले अहमदाबाद में 11 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। अहमदाबाद में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी अधिक है। 

 Jagannath Rath Yatra 2020: अहमदाबाद में भक्तों के बिना निकलेगी भगवान जगन्नाथजी की 143वीं रथयात्रा

chat bot
आपका साथी