कार्बाइड से पकाए गए 1500 किग्रा आम जब्त कर नष्ट किए गए

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉपरेरेशन के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर कार्बाइड से पकाए गए करीब डेढ़ हजार किग्रा आम जब्त कर नष्ट किए। इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों के भी नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 01:50 AM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 01:53 AM (IST)
कार्बाइड से पकाए गए 1500 किग्रा आम जब्त कर नष्ट किए गए

अहमदाबाद। अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉपरेरेशन के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर कार्बाइड से पकाए गए करीब डेढ़ हजार किग्रा आम जब्त कर नष्ट किए। इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों के भी नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

शहर के नरोडा फ्रूट मार्केट के अलावा मेम्को, बापूनगर चार रास्ता और सरसपुर के विविध इलाकों में भी विभाग ने छापेमारी की और कार्बाइड से आम पकाने वाले व्यापारियों को नोटिस थमाए। इसके साथ ही सात किग्रा कार्बाइड भी जब्त किया। खाद्य वस्तुओं के व्यापार के साथ जुड़े ऐसे लोगों के पास से बारह हजार से अधिक रुपए का जुर्माना वसूला गया है, जो स्वास्थ्य संबंधित नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इसके अलावा गर्मी के सीजन को ध्यार में रखकर व्यापारियों के यहां से रस, ज्यूस, मिनरल वॉटर, दूध उत्पाद तथा शरबत जैसे पदार्थो के नमूने भी लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी