कांग्रेस के सात विधायकों का विस से इस्तीफा

कांग्रेस से निलंबित किए जाने के बाद सभी ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष रमण वोरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 12 Aug 2017 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Aug 2017 03:00 PM (IST)
कांग्रेस के सात विधायकों का विस से इस्तीफा
कांग्रेस के सात विधायकों का विस से इस्तीफा

अहमदाबाद, जासं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के सात विधायकों ने विस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनमें शंकरसिंह वाघेला के पुत्र महेंद्र वाघेला, राघवजी पटेल, भोलाभाई गोहिल, सीके राउलजी, अमित चौधरी, करमशी मकवाणा और धर्मेंद्र जाडेजा शामिल हैं। 

अमित चौधरी ने कहा कि सभी विधायक जल्द भाजपा में शामिल होंगे। कांग्रेस से निलंबित किए जाने के बाद सभी ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष रमण वोरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दो विधायकों के वोट रद करने के चुनाव आयोग के फैसले पर विस अध्यक्ष ने कहा कि उ'चतम न्यायालय या चुनाव आयोग में बैठे हुए लोगों को संविधान की मर्यादा में रहकर काम करना होता है। चुनाव अधिकारी ने आयोग को दस्तावेज व वीडियो रिकॉर्र्डिंग आदि भेज दिए। लेकिन, भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत की आपत्तियों पर आयोग ने ध्यान नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी