Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 511 नए मामले, 23590 संक्रमित; 478 मौतें

Coronavirus.गुजरात में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 23590 हो गई हैं जिसमें 16333 रिकवर और 1478 मौतें शामिल हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 09:27 PM (IST)
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 511 नए मामले, 23590 संक्रमित; 478 मौतें
Coronavirus: गुजरात में कोरोना के 511 नए मामले, 23590 संक्रमित; 478 मौतें

अहमदाबाद, एएनआइ। Coronavirus. गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 511 नए मामले सामने आए और 29 मौतें हुईं। रविवार को कुल मामलों की संख्या 23,590 हो गई हैं, जिसमें 16,333 रिकवर और 1478 मौतें शामिल हैं।

गुजरात में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 23 हजार के पार हो गई है वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 1449 है। बीते चौबीस घंटे में गुजरात में कोविड 19 पीड़ितों के 517 नए मामले सामने आए उनमें 344 अहमदाबाद के हैं। अहदाबाद में कोविड 19 संक्रमितों की संख्‍या 16306 हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 1165 है।

गुजरात सरकार के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्‍य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 5 हजार 678 है जबकि 61 को वेंटीलेटर पर रखा गया है। राज्‍य में 15 हजार 891 महिला – पुरुष ऐसे हैं जो कोरोना के उपचार के बाद स्‍वस्‍थ होकर घर लौट गए हैं। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में 390 लोग कोरोना का उपचार कराकर घर लौटे हैं जबकि 33 लोगों की मौत हो गई। इनमें अहमदाबाद के 26, सूरत के 3, अमरेली के 2, भावनगर व पाटण के एक -एक शामिल हैं। राज्‍य में अब तक कोरोना से 1449 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में अहमदाबाद की हालत सबसे गंभीर है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले और मौत सबसे अधिक है। अहमदाबाद में अभी तक कुल 16,306 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 1,165 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद के बाद सूरत और वड़ोदरा शहर में भी कोरोना पैर पसार रहा है। सूरत में 2,503 मामले और 102 लोगों की मौत, वडोदरा में 1,511 मामले और 43 लोगों की मौत, गांधीनगर में 459 मामले और 21 लोगों की मौत, भावनगर में 166 मामले और 13 लोगों की मौत, राजकोट में 148 मामले और 05 लोगों की मौत, महेसाणा में 183 मामले और 08 लोगों की मौत, अरवल्ली में 138 मामले और 12 लोगों की मौत, महीसागर में 117 मामले और 02 लोगों की मौत, खेड़ा में 104 मामले और 05 लोगों की मौत, बनासकांठा में 150 मामले और 08 लोगों की मौत, आणंद में 125 मामले और 12 लोगों की मौत, पाटण में 112 मामले और 10 लोगों की मौत, कच्छ में 103 मामले और 05 लोगों की मौत, पंचमहाल में 118 मामले और 13 लोगों की मौत हुई है। 

शिक्षामंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्‍मा ने कहा है कि गुजरात में शालाएं 15 अगस्‍त के बाद खुलेंगी। निजी स्‍कूल शिक्षण शुल्‍क के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं डाले अन्‍यथा शाला की मान्‍यता रद की जाएगी। डीडी गुजराती पर 15 जून से होम लर्निंग कार्यक्रम में बच्‍चों को पढाया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कोरोना महामारी के चलते बच्‍चों की पढ़ाई खराब नहीं हो इसलिए गुजराती चैनल डीडी गिरनार पर होम लर्निंग कार्यक्रम शुरु करने का निर्णय किया है। मुख्‍यमंत्री 15 जून सुबह 8 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। इसमें कक्षा 3 से 12वीं तक के बच्‍चों को टीवी के माध्‍यम से पढाया जाएगा। जबकि वंदे गुजरात चैनल पर गुजरात काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग तथा गुजरात माध्‍यमिक शिक्षाबोर्ड की कक्षा 5 से 12 के बच्‍चों के लिए प्रसारण किया जाएगा। जिन बच्‍चों के घर पर मोबाइल अथवा टीवी नहीं है, कक्षा 1 से 8 तक के बच्‍चों को शिक्षक वर्कशीट का वितरण करेंगे।

शिक्षामंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्‍मा ने कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक गुजरात में शालाएं 15 अगस्‍त के बाद खुलेंगी। बीते कुछ दिनों से यह अटकलें थी कि सरकार जुलाई में शालाओं को खोलने जा रही है। चूडास्‍मा ने कहा कि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट व वडोदरा के शाला एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में सरकार ने कहा है कि निजी स्‍कूल शिक्षण शुल्‍क नहीं बढ़ाएंगी। अभिभावकों पर सितंबर 2020 तक त्रैमासिक शुल्‍क के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। सरकार ने कहा है कि अभिभावक अब त्रैमासिक के बदले हर माह फीस भर सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी