Gujarat: 15 करोड़ की चरस बरामद, 50 अवैध हथियार सहित 10 गिरफ्तार

Charas recovered. समुद्री किनारे पर कुछ दिनों से प्‍लास्टिक के बोरे मिल रहे हैं जिनमें चरस के पैकेट छिपाए हुए हैं। जब इनको खोलकर देखा गया तो इनमें चरस मिली।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 09:25 PM (IST)
Gujarat: 15 करोड़ की चरस बरामद, 50 अवैध हथियार सहित 10 गिरफ्तार
Gujarat: 15 करोड़ की चरस बरामद, 50 अवैध हथियार सहित 10 गिरफ्तार

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता। Charas recovered. भारतीय तटरक्षक बल को गश्‍त के दौरान कच्‍छ जखौ समुद्री इलाके में अब तक चरस के एक हजार पैकेट मिले हैं। बाजार में इसकी कीमत करीब 15 करोड़ है। उधर, एटीएस ने डेढ़ करोड़ कीमत के 50 अवैध हथियार जब्त कर दस आरोपितों की गिरफ्तार किया है। भारतीय तटरक्षक बल की टीम को जखौ द्वीप व आसपास के समुद्री इलाके में गश्‍त के दौरान बीते एक पखवाड़ा से चरस के एक हजार पैकेट मिले। समुद्री किनारे पर कुछ दिनों से प्‍लास्टिक के बोरे मिल रहे हैं, जिनमें चरस के पैकेट छिपाए हुए हैं। जब इनको खोलकर देखा गया तो इनमें चरस मिली। चरस की अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है। तटरक्षक बल ने ये सभी पैकेट मरीन पुलिस व जांच एजेंसियों के हवाले कर दिए हैं।

गुजरात एंटी टेरेरिस्‍ट स्‍क्‍वॉड ने गुजरात के कई शहरों में छापा मारकर डेढ़ करोड़ की कीमत के 50 अवैध हथियार जब्त किए हैं। पुलिस ने हलवद, कच्‍छ, मोरबी आदि शहरों में छापे मारे, जिसमें उन्‍हें देशी-विदेशी बनावट के हथियार मिले। पुलिस ने हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्‍त के आरोप में दस युवकों को गिरफ्तार किया है। गुजरात में रथयात्रा से चंद दिनों पहले आतंकवादी निरोधक दस्‍ते ने अमेरिका, इंग्‍लैंड व भारत में बने हथियार का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने विविध तरह के 54 पिस्‍तौल,बंदूक व भारी मात्रा में जीवित कारतूस बरामद कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

गुजरात के अहमदाबाद सहित विविध शहरों में करीब सवा सौ रथयात्राएं निकाली जाती है, हालांकि अहमदाबाद में रथयात्रा पर फैसला सोमवार को होगा लेकिन ठीक इससे पहले गुजरात पुलिस ने राज्‍य में देशी विदेशी बनावट के अवैध हथियार का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस अभियान में अवैध हथियारों के नौ सौदागरों को गिरफ्तार कर अमेरिका, इंग्‍लैंड, बेल्जियम, बर्मिंघम, कानपुर में बने 54 अवैध हथियार बरामद किए, जिनमें पिस्‍तौल, बंदूक व 44 कारतूस शामिल हैं। बाजार में इनकी कीमत 80 लाख के करीब है।

chat bot
आपका साथी