हम विश्व कप में आखिरी सांस तक लड़ेंगे: कोमल थाटल

थाटल ने कहा, हम टीम के तौर पर खेलेंगे और जीतने के लिए खेलेंगे।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 06 Oct 2017 12:42 PM (IST) Updated:Fri, 06 Oct 2017 01:03 PM (IST)
हम विश्व कप में आखिरी सांस तक लड़ेंगे: कोमल थाटल
हम विश्व कप में आखिरी सांस तक लड़ेंगे: कोमल थाटल

नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले साल ब्रिक्स चैंपियनशिप में ब्राजील के खिलाफ गोल दागकर सुर्खियों में आए भारतीय अंडर-17 टीम के मिडफील्डर कोमल थाटल ने कहा है कि टीम आखिरी सांस तक लड़ेगी। 

कोमल ने अमेरिका के साथ होने वाले पहले मुकाबले पर कहा कि यह भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक पल होगा। हम जानते हैं कि पूरा देश हमारे पीछे खड़ा है क्योंकि यह विश्व कप केवल हमारा नहीं बल्कि पूरे देश का है। हम पूरी तरह से तैयार हैं। 

अमेरिका के खिलाफ मैच को चुनौतीपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि हम ग्रुप में शामिल हर टीम का सम्मान करते हैं लेकिन हम उन्हें कड़ी चुनौती देने को बेताब हैं। हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे।

ब्राजील के खिलाफ किए गए उनके गोल को दोहराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं वादा तो नहीं कर सकता लेकिन हम टीम के तौर पर खेलेंगे और जीतने के लिए खेलेंगे।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी